Hyundai Exter लांच मचाया तहलका भारत में पहली बार आया ये धांसू फीचर। कीमत सिर्फ Hyundai Exter price 5.99 लाख से शुरू


Hyundai Exter
Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर एसयूवी ने भारत में दस्तक दी है, और इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में लांच किया गया है। यह हुंडई की सबसे सटी और साइज में सबसे छोटी SUV है। यह हुंडई के लाइनअप में हुंडई वेन्यू से नीचे की कार है। हुंडई ने सिर्फ 11000 से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और 5.99 lakh इसकी अभी की शुरूआती लांच कीमत है और आगे जाकर इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। भारत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में बड़ी बढ़ोतरी हो रही है और फीचर युक्त एक्सटर इसमें बड़ा हिस्सा ले सकती है।

एक्सटर का मुकाबला:-

एक्सटर का सीधा मुकाबला टाटा की पंच और मारुती की फ्रांस से होगा। और ये दोनों ही कारों के सेल के नंबर अच्छे हैं तो ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की इसमें हुंडई एक्सटर कितना हिस्सा ले पाती है। हालाँकि एक्सटर फीचर्स से भरपूर गाड़ी है जो इंडियन मार्किट में अपनी अच्छी पकड़ बना सकती है। लांच के समय ही एक्सटर की 10000 एडवांस बुकिंग्स हो चुकी हैं |

हुंडई एक्सटर:- फीचर्स और सेफ्टी

भारत में पहली बार इस गाड़ी में डैश कैमरा कंपनी द्वारा लगा हुआ मिल रहा ह जो अपनी तरह का अलग और अच्छा कदम है कुछ अलग करने का। हुंडई एक्सटर में ऊपर के मॉडल्स में आपको सभी आधुनिक फीचर्स और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स मिलते हैं जैसे की सेफ्टी के लिए इसमें 6 Airbag , ABS , EBD , क्रूज कण्ट्रोल जैसे सभी फीचर्स मिलते हैं। आपको इसमें सन रूफ जैसे कमाल के फीचर्स भी मिलते हैं।

 हुंडई एक्सटर:- एक्सटीरियर डिज़ाइन

हुंडई एक्सटर एक छोटी साइज की एंट्री लेवल suv है जिसका साइज इस प्रकार है :- चौड़ाई १७१० मिमी व्हीलबेस 2450 मिमी है और ऊँचाई 1631 मिमी है।  यह एसयूवी पैरामेट्रिक फ्रंट ग्रिल के साथ अत्यधिक आकर्षक दिखती है जो इसकी आधुनिकता को बढ़ाता है। इसमें  एच शेप के  LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और स्पोर्टी स्किड प्लेट के साथ एक्सटर का विशेष डिज़ाइन आकर्षक है, जबकि फ्रंट हुड पर बड़ा बड़ा  एक्सटर लिखा हुआ काफी आकर्षित लगता है। इसका इंटीरियर भी काफी आधुनिक और आकर्षक है जो बहुत कुछ हुंडई NIOs से मेल खता है। 
 
 ह्यूंडई एक्सटर में सन रूफ भी मिलती है जो सेगमेंट में पहली बार है और स्पोर्टी ब्रिज़ टाइप रूफ रेल्स के साथ इस एसयूवी की पर्सनालिटी को बढ़ाता है। इसमें साइड डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ ब्लैकआउट ह्वील आर्च मिलते हैं और साइड स्किड क्लैडिंग के साथ इस एसयूवी की आउटडोर पर्सनालिटी को बढ़ाती है।
 

हुंडई एक्सटर(Hyundai Exter):- इंजन

इसमें आपको 1.2 ltr kappa 1200cc  पेट्रोल इंजन मिलता है। जो मैन्युअल , आटोमेटिक और CNG ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। यह इंजन 81.80bhp@6000rpm पावर और 113.8Nm@4000rpm का टॉर्क जेनेरेट करता है।

 

हुंडई एक्सटर:- इंटीरियर 

हुंडई एक्सटर में आपको मिलते हैं 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स hyundai  bluelink के साथ। एंटरटेनमेंट के लिए आपको मिलती है 8″ इंच की टच स्क्रीन जिसका रिस्पांस काफी अच्छा है स्पीकर्स के साथ। अंदर से प्रीमियम फील देने के लिए आपको मिलते है लैदर फिनिश के साथ सीट कवर्स और आकर्षक इंटीरियर। आपको वौइस् कमांड फीचर्स भी मिलते हैं जिनसे आप सन रूफ जैसे फीचर भी ऑपरेट कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *